
सत्यनारायण यादव की रिपोर्ट
बिस्फी (मधुबनी) : पतौना ओपी पुलिस ने देशी कट्टा एवं एक कारतूस के साथ एक युवक को ओपी क्षेत्र के नरसाम चौक से सटे उत्तर एक तालाब के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक ओपी क्षेत्र के परसौनी गांव निवासी मो. नसीर के पुत्र मो. सदरे आलम बताया जा रहा है।
ओपी अध्यक्ष विजय पासवान ने ओपी परिसर में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि यह युवक अपने हाथ में देशी कट्टा को लहराते हुए कंही जा रहा था। जिसे देख लोग डर गए और इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गयी। स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी भय को दूर करते हुए किसी तरह उसे बात में उलझा कर घेर लिया।
मौके पर पतौना ओपी अध्यक्ष सदल वल पंहुच यक्त युवक को अपने कब्जे में कर लिया। पुलिस के द्वारा जब उक्त युवक की तलाशी ली गयी तो उसके बांये तरफ के कमर से मिस्फाइल में एक कारतूस के साथ पिस्टल बरामद किया।ओपी अध्यक्ष बिजय पासवान ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया हैै।