रुद्र रूप को देखते हुए कमला की सभी 7 फाटक को खोल दिया गया

जयनगर (मधुबनी) : जयनगर से होते हुए बिहार में प्रवेश करने वाली कमला नदी उफान पर है। बुधवार को कमला की जल स्तर तेजी से घट बढ़ रहा था, लेकिन नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश होने से लगातर मूसलाधार बारिश के कारण कमला नदी की जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है।
गुरुवार को सुबह 7 बजे कमला की जल स्तर वार्निंग लेवल के निशान से 40 सेमी नीचे बह रहा था। जल स्तर और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। कमला की रुद्र रूप को देखते हुए कमला प्रमंडल के अधिकारियों ने कमला की सभी 7 फाटक को खोल दिए हैं।

नेपाली सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेपाल जल अधिग्रहण क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश जारी है। इसे देखते हुए कमला की जल स्तर और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। पूर्व में ग्रामीण कमला की भयानक रूप देख चुका है। कमला की बाढ़ से हर साल बॉर्डर क्षेत्रो में व्यापक पैमाने पर क्षति होती है।
बता दे कि मौसम विभाग के अनुसार 9 से 14 जुलाई तक नेपाल के तराई इलाके में भारी बारिश की संभावना है, जिस कारण से मधुबनी जिले के सीमावर्ती इलाकों में बाढ़ की संभावना बढ़ गयी है।