एक आरोपी भागने में रहा सफल
गृहस्वामी ने आरोपी को किया पुलिस के हवाले

बेनीपट्टी : स्थानीय थाना के बलिया गांव में चोरी करते हुए एक चोर गृहस्वामी के हत्थे चढ़ गया वहीं दूसरा भाग निकलने में सफल रहा. पकड़े गये चोर की पहचान बिस्फी प्रखंड के पतौना ओपी के सिबौल गांव निवासी मो. मेराज के रुप में की गयी. वहीं मौके से फरार हो चुके दूसरे चोर के रुप में रथौस गांव निवासी मो. सरफराज के रुप में पहचाना किये जाने की बात कही जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार दोनों चोर बीते 21 नवंबर की देर रात करीब बारह बजे के आस-पास बलिया गांव निवासी गया दास के घर में चोरी करने की नियत से प्रवेश किया था. प्रवेश करने के बाद सामानों को तलाश करने के क्रम में सामान टकराने की खटर-पटर की आवाज आने लगी. आवाज सुनते ही गृहस्वामी की नींद टूटी गयी और संदेह होने पर परिवार के सभी सदस्य टार्च से आवाज की ओर जाकर खोजबीन करने लगे.

इस दौरान दोनों चोर घर के एक कोने में बैठे हुए थे. गृहस्वामी द्वारा हल्ला होने पर एक आरोपी भाग निकला लेकिन दूसरे को दबोच लिया गया. पकड़े जाने पर उसके पॉकेट से तीन मोबाइल भी बरामद हुआ. जिसकी बारे में पूछताछ करने पर उसी गांव के ही जिबछी देवी के घर से चुराये गये मोबाइल बताया गया.

इसके बाद वादी ने इसकी सूचना बेनीपट्टी थाना पुलिस को दी. जहां पुलिस के पहुंचते ही लोगों ने उस चोर को पुलिस के हवाले कर दिया. इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी एसएचओ महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.