डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने थाने में लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने का भी थानाध्यक्ष को दिए निर्देश

मधवापुर : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह ने सोमवार को मधवापुर थाना का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने विभिन्न कांडों की समीक्षा कर थानाध्यक्ष गया सिंह कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएसपी ने चौकीदार पंजी, वारंटी पंजी, लूट, गूंडा, डकैती, फेरारी, तख़्ती खतियान, वारंटी सहित अन्य पंजियों का अवलोकन कर पंजियों को अधतन किए जाने का निर्देश दिया।
साथ ही थानाध्यक्ष एवं आईओ को लंबित कांडों के निष्पादन त्वरित किए जाने का सख्त हिदायत दी। पुलिस उपाधीक्षक श्री सिंह ने ठंढ़ के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर रात्रि गश्ती तेज करने, वाहन चेकिंग अभियान चलाने, शराब तस्करी में संलिप्त कारोबारी व चोरी छिपे शराब की बिक्री करने वाले धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया। भारत-नेपाल सीमा पर गहन चौकसी के साथ गश्त लगाने, कांडों में वांक्षित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने एवं थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया।
मौके पर थानाध्यक्ष गया सिंह, एसआई उग्रसेन पासवान, एसआई रामनरेश प्रसाद, एएसआई विलट पासवान, एएसआई लालबाबू पासवान सहित सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के जवान और चौकीदार मौजूद थे।