
हरलाखी : थाना क्षेत्र के कदवाही गांव में रात्रि के समय राम स्वार्थ यादव के आंगन में घुसकर अज्ञात चोर ने बाइक व मोबाइल की चोरी कर ली।

परिजन सब घर में सोए हुए थे। इसी का फायदा उठाकर आंगन में फांदकर अज्ञात चोर एक बाइक व 4 मोबाइल चोरी कर लिया। आंगन में एक सदस्य सोये हुआ था। वहीं मोबाइल रखा हुआ था। जहां से मोबाइल चोरी कर लिया।

इस संबंध में पीड़ित राम स्वार्थ यादव ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया मामले की जांच की जा रही है।