
मधुबनी न्यूज़ का उदय ऐसे वक़्त में हुआ है जब कई नामी मीडिया मधुबनी की नकारात्मक छवि को बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर रहे हैं, ऐसे समय में मधुबनी से जुड़े कुछ वरिष्ठ और अनुभवी मीडियाकर्मियों ने महसूस किया की एक ऐसा मंच बनाया जाए जहां हम मधुबनी के गौरवशाली इतिहास, मजबूत वर्तमान और उज्जवल भविष्य को देश और दुनिया के सामने प्रस्तुत कर सकें। एक समय था जब लोग खबरों की जानकारी के लिए ट्रेडिशनल मीडिया पर ही निर्भर रहते थे, लेकिन अब डिजिटल मीडिया ने ट्रेडिशनल मीडिया को काफी पीछे छोर दिया है। मोबाइल, फेसबुक, ट्विटर और बाकी के सोशल मीडिया की मदद से नई पीढ़ी डिजिटल मीडिया से हमेशा कनेक्टेड बनी रहती है।
हर प्रखंड और हरेक गांव तक मधुबनी न्यूज़ के संवाददाताओं का जाल बिछता जा रहा है। हमारी कोशिश रहती है कि हर वो खबर जिनसे आपका सीधा सरोकार है वह आप तक जरूर पहुंचे। आपके सुझाव हमारे लिए बेशकीमती है बने रहिए मधुबनी न्यूज़ के संग।