
हरलाखी : प्रखंड अंतर्गत करुणा टोले बिशौल गांव स्थित रा.प्रा.वि में गेट का ताला खोलकर अज्ञात चोर ने चावल की चोरी कर ली।

इस संबंध में विद्यालय के प्रधान शिक्षक दुर्गेश कुमार झा ने थाना में आवेदन देकर एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। थाना में दिए आवेदन में कहा है कि रात्रि के समय अज्ञात चोर के द्वारा रोसई घर का ताला खोलकर 7 बोरी चावल चोरी कर लिया। सुबह में ताला खुला देख ग्रामीणों ने प्रधान शिक्षक को इसकी जानकारी दी। छानबीन में 7 बोरी चावल गायब था।

थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।